झाड़ू निकालकर आगे बढ़ी महिला के आगे फेंक रहा था कचरा
महिला की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया
इंदौर. रामबाग क्षेत्र में एक होटलकर्मी ने सफाईकर्मी महिला पर हमला कर दिया। पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ा और झाड़ू से मारा। महिला की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
सदर बाजार टीआई अजय वर्मा के अनुसार घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे रामबाग कालोनी की है। यहां सफाईकर्मी रमाबाई सफाई का काम कर रही थी। तभी क्षेत्र में रहने वाला विजय सड़क पर ही कचरा फेंक कर भाग जा रहा था। इस बात पर जब सफाईकर्मी महिला ने युवक को टोका तो वह सफाईकर्मी पर भड़क गया। महिला पर पथराव किया, जिससे उसके सिर में चोट आई गई। जब महिलाएं रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पंहुची तो निगमकर्मी दरोगा उन्हें कार्रवाई करने से मना करने लगा। बाद में कई सफाईकर्मी लामबद्ध हुए तो आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है।